JSSC PGTTCE Recruitment 2023: झारखण्ड में 3120 पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 

झारखण्ड में पीजीटी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (पीजीटीटीसीई) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के अंतर्गत नियमित और बैकलॉग मिलाकर कुल 3120 पीजीटी की भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रक्रिया से 4 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

झारखण्ड पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर विजिट करना होगा। फिर अप्लीकेशन फॉर्म्स सेक्शन में जाना होगा, जहां पर पीजीटीटीसीई 2023 के लिए आवेदन लिंक एक्टिव किया गया है। इस लिंक के माध्यम से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार सम्बन्धित भर्ती के लिए अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये ही है.

झारखण्ड पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी होना चाहिए। साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 1 अगस्त 2019 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को झारखण्ड सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story