JSSC Result : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक भर्ती के लिए अब इस विषय के अभ्यर्थियों का रिजल्ट हुआ जारी, अब कट ऑफ के आधार पर होगी पोस्टिंग
रांची। संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 की नियुक्ति प्रक्रिया लगातार जारी है। सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन की प्रक्रिया के बीच अभ्यर्थियों की विषयवार और कोटिवार लिस्ट भी जारी हो रही है। इंग्लिश, बांग्ला के बाद अब जेएसएससी ने संस्कृत विषय की भी कोटिवार व विषयवार सूची जारी की है। इस सूची में कुल 37 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है।
हालांकि ये परीक्षाफल अंतिम नहीं है। परीक्षाफल प्रकाशन के बाद कोटिवार चयनित अभ्यर्थियों की कट आफ प्रकाशित की जायेगी, उसके बाद पोस्टिंग का आदेश जारी किया जायेगा।
आपको बता दें कि 2016 की संयुक्त स्नातक प्रशिक्षत परीक्षा को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है।