JSSC अपडेट : इन आवेदकों का आवेदन हुआ निरस्त, फीस भुगतान में की गयी गलतियां पड़ी भारी, कहीं आपने भी तो नहीं की है ये चूक

रांची। JSSC की तरफ से इन दिनों अलग-अलग पदों पर बंपर रिक्तियां जारी हो रही है। अभ्यर्थी लगातार आवेदन भर रहे हैं, उन्हें शासकीय नौकरी में जाने का सुनहरा मौका भी मिल रहा है। लेकिन, आवेदन भरने के दौरान उनकी छोटी सी चूक, उनके सपने को चकनाचूर कर सकता है। ऐसा ही मामला उत्पाद सिपाही भर्ती में देखने को मिला, जहां आवेदन भरने के दौरान फीस भुगतान को लेकर की गयी चूक की वजह से कई आवेदकों का आवेदन निरस्त हो गया।

दरअसल आनलाइन आवेदन में संशोधन के दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के आवेदकों द्वारा अपने आरक्षण कोटि को अनारक्षित/अंत्यंत पिछड़ा वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोटि में संशोधित करने के फलस्वरूप संशोधित कोटि के अनुमान्य में परीक्षा शुल्क की अंतर राशि को डिमांड ड्राफ्ट के जरिये 5 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोग कार्यालय में आकर जमा कराने को कहा गया था।

11 अगस्त तक आवेदक की तरफ से राशि को जमा नहीं किये जाने के बाद 35 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया है। उन आवेदकों का आवेदन क्रमांक जारी कर आयोग ने बताया कि इनका आवेदन निरस्त कर दिया गया है। इन्हें अब परीक्षा की अनुमति नहीं होगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story