JSSC Vacancy 2023 : आबकारी सिपाही भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिये अब कब तक भरे जायेंगे ऑनलाइन फार्म, पढ़िये जेएसएससी की सूचना
रांची। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अंतर्गत उत्पाद सिपाही (आबकारी सिपाही) के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया है। JSSC ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए आनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक थी, लेकिन अब अभ्यर्थी 10 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जेएसएससी ने झारखण्ड उत्पाद सिपाही भर्ती 2023 के लिए योग्य भारतीय नागरिकों से कुल 583 पदों पर रिक्तियां प्रकाशित की थी।
जेएसएससी की तरफ से दी गयी सूचना के मुताबिक परीक्षा शुल्क के साथ भुगतान 12 जुलाई तक किया जा सकेगा। वहीं फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई मध्य रात्रि तक होगी। समर्पित आनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि 16 जुलाई से 18 जुलाई के बीच रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक सस्थान/ शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक विज्ञापन अवश्य पढ़ें।
शारीरिक माप : उत्पाद सिपाही के लिए अभ्यर्थी की शारीरिक माप निम्न प्रकार से होनी चाहिए :
राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : इस JSSC उत्पाद सिपाही भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परिक्षण, लिखित परीक्षा और चिकित्सीय जाँच के आधार पर किया जायेगा।
परीक्षा शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड) से करना होगा। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :