JSSC VACANCY : लैब असिस्टेंट भर्ती के 2767 फार्म रिजेक्ट, जानिये क्या है वजह…

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में प्रयोगशाला सहायक नियुक्ति परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट है। आयोग ने भर्ती आवेदन में से 2767 आवेदन कैंसिल कर दिये हैं। आयोग ने आवेदन निरस्त करने के साथ-साथ आवेदन की ऑनलाइन तारीख भी बढ़ा दी है। वहीं परीक्षा की डेट भी अनाउंस कर दी गयी है।

यह परीक्षा सात से 10 दिसंबर तक सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए आनलाइन आवेदन 29 अगस्त से 13 अक्टूबर तक प्राप्त किए गए थे।

आवेदन रद्द करने का कारण

आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया गया था कि फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किए बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है। ऐसे में फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं करनेवाले उम्मीदवारों के आवेदन रद कर दिए जाएंगे।

  • इसके बावजूद 2,213 आवेदकों ने आवेदन के प्रारंभिक चरण को पूरा नहीं किया तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया गया।
  • 554 आवेदकों द्वारा परीक्षा शुल्क भुगतान करने के बाद अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया गया। इन सभी उम्मीदवारों के आवेदन रद कर दिए गए।

चुनाव के पहले प्रत्याशी गिरफ्तार: आचार संहिता उल्लंघन मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने प्रत्याशी को किया गिरफ्तार

Related Articles

close