JSSC Vacancy : झारखंड में निकली बंपर भर्तियां… अलग-अलग पदों पर एक ही परीक्षा से होगा चयन… जानिये आवेदन, पद व योग्यता की पूरी जानकारी

रांची: झारखंड में एक और बंपर वैकेंसी जारी हुई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अलग-अलग पदों के लिए 176 पदों पर नियुक्तियां जारी की है। इनमें से 166 और 10 बैकलॉग के पद है। विभिन्न विभागों में खान निरीक्षक, मोटरयान निरीक्षक, स्ट्रीट लाइट निरीक्षक, पाइप लाइन निरीक्षक तथा कनीय अभियंताओं के पदों पर भर्तियां होगी। सभी पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक तकनीकी योग्यता के अलावा झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इससे छूट मिलेगी।

सबसे ज्यादा नगर विकास विभाग में पद


• विभाग - पद - नियमित पद - बैकलाग पद
• खान एवं भूतत्व - खान निरीक्षक - 32 - 01
• पेयजल एवं स्वच्छता - कनीय अभियंता (यांत्रिकी) - 19 - 07
• परिवहन - मोटरयान निरीक्षक - 44 - 02
• नगर विकास एवं आवास - स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर - 55 - 00
• नगर विकास एवं आवास - पाइप लाइन इंस्पेक्टर - 16 - 00

एक परीक्षा से होगा सेलेक्शन


कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी रिक्तियों के मुताबिक अलग-अलग विभागों से दोनों श्रेणियों के पदों पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी किया है। हालांकि दोंनों श्रेणी के पदों पर चयन एक ही परीक्षा से होगी। नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी। इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे। एक सही प्रश्न पर तीन अंक मिलेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।

12 दिसंबर से भरे जायेंगे फार्म

  • इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए 12 दिसंबर से अगले साल 11 जनवरी तक आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।
  • 14 जनवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान हो सकेगा
  • 17 जनवरी तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होंगे।
  • आवेदन में किसी प्रकार के संशोधन के लिए आयोग 18 से 22 जनवरी तक लिंक खोला जायेगा।
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story