JSSC Vacancy: औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा की शैक्षणिक योग्यता को लेकर JSSC ने जारी किया नया निर्देश, ऑनलाइन आवेदन की तारीख भी बढ़ी

रांची। झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा की शैक्षणिक योग्यता में बदलाव किया गया है। JSSC की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक अभ्यर्थियों को आयोग में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अर्थात शैक्षणिक योग्यता के निर्धारण के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि को आधार तिथि माना जायेगा। यदि कोई अभ्यर्थी इस तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता हासिल नहीं रते हैं, तो वो आवेदन भरने के अयोग्य हो जायेंगे।

CITS Appearing आवेदकों को प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर नियुक्ति हेंतु आवेदन करने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि उन्हें प्रमाण पत्रों की जांच के समय CITS मूल उत्तीर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

आनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ायी गयी
JSSC के निर्देश के मुताबिक अब रजिस्ट्रेशन की तारीख 19 अगस्त मध्य रात्रि तक बढ़ायी गयी है। वहीं परीक्षा शुल्क भुगतान के लिए आवेदन 21 अगस्त की मध्य रात्रि तक होगी। जबकि फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन प्रिंटआउट लेने के लिए 23 अगस्त की मध्य रात्रि तक का वक्त होगा। वहीं आवेदन पत्र में की गयी गलतियों में सुधार के लिए 25 अगस्त से 27 अगस्त तक का वक्त होगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story