जंगपुरा सीट की जंग हारी आम आदमी पार्टी,मनीष सिसोदिया 600 वोटों से हारे
![](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Capture-80.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. सबसे हैरान करने वाला नतीजा जंगपुरा से आ रहा है. यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हार गए हैं. मनीष सिसोददिया लगभग 600 वोटों से हारे हैं. वह काफी देर से पीछे चल रहे थे.
भाजपा के रतविंदर सिंह मारवाह ने दी पटखनी
मनीष सिसोदिया को BJP के तरविंदर सिंह मारवाह ने पटखनी दी है. शराब घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर छूटे दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस बार पटपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा से मैदान में थे. पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार का टिकट काटकर सिसोदिया को जंगपुरा से मैदान में उतारा था लेकिन सीट जीतने में वह नाकाम रहे.