तुलसी को जल चढ़ाते समय बस करें ये छोटा सा काम, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी, जानिये विधि

रांची। सनातन धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है। हर हिंदू के घर में आपको इसलिए तुलसी का पेड़ जरूर मिल जायेगा। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है उस घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है। तुलसी के पौधे में जहां एक तरफ जल चढ़ाना अच्छा माना जाता है, वहीं यदि तुलसी के पौधे में बृहस्पतिवार के दिन कच्चा दूध चढ़ाया जाता है तो धन लाभ होता है।

वहीं एक ऐसी मान्यता भी प्रचलित है कि जिस घर में तुलसी का पौधा बिना किसी कारण के सूखने लगता है वहां कोई न कोई मुसीबत जरूर आती है। तुलसी के पौधे की पूजा लोग बड़ी ही श्रद्धा भाव से करते हैं जिससे घर में खुशहाली बनी रहे।

मुख्य रूप से स्त्रियां तुलसी के पौधे में नियमित रूप से जल चढ़ाती हैं। जिससे घर में समृद्धि बनी रहे। यही नहीं तुलसी की पूजा के कुछ ख़ास नियम भी हैं और ज्योतिष में इन नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि जो नियम पूर्वक तुलसी में जल चढ़ाता है और तुलसी की पूजा करता है उसके घर में सदैव माता लक्ष्मी का वास होता है और उस घर में भगवान् विष्णु की कृपा भी होती है।

हमें रोज सुबह उठ कर तुलसी के पौधे को जल अवश्य देना चाहिए. तुलसी बहुत ही गुणों से भरपूर मानी गई है. तुलसी पवित्र, शुभ और मंगलकारी माना गई है. भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है.ऐसा माना गया है कि यदि आपके घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ है तो रोज सुबह स्नान करके बाद तुलसी में जल अवश्य देना चाहिए. इससे जीवन में आने वाली कठिनाईयां और परेशानियां दूर होती है. तुलसी में जल चढ़ाने का सबसे उचित समय सूर्योदय काल है. सूर्योदय के समय तुलसी में जल देने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।
तुलसी पर जल चढ़ाते हुए इस मंत्र का जाप करें
• तुलसी मां पर जल चढ़ाते समय 'ॐ-ॐ' मंत्र का 11 या 21 बार जाप किया जाना चाहिए.
• तुलसी का पत्ता तोड़ते समय ॐ सुभद्राय नम:, मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी,नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें.
• जीवन में सफलता पाने के लिए महाप्रसादजननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें.
• ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने के कुछ विशेष नियम हैं जिन्हें यदि आप नकारते हैं तो घर में अशांति भी बनी रह सकती है।
• ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे को कभी भी गलत दिशा में रखें। इसे आपको घर के ईशान कोण में रखना चाहिए और भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए।
• तुलसी के पौधे में नियमित जल चढ़ाना अच्छा होता है लेकिन इसमें कभी भी रविवार और एकादशी के दिन जल न चढ़ाएं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story