अभी-अभी: झारखंड में अगले तीन घंटे में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी, पढ़िये

Just now: Heavy rain in Jharkhand in the next three hours, Meteorological Department has issued an alert, warning issued for these districts, read

Weather Alert: झारखंड में अब से कुछ घंटों में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि मौसम विभाग ने इससे पहले 18 से मौसम बदले ने और 19 और 20 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की थी।



अब झारखंड के 3 जिलों में अगले 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने अभी-अभी तात्कालिक चेतावनी जारी की है।

 

इसमें कहा है कि सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के कुछ भागों में अगले एक से 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी।

 

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। अगर घर से बाहर निकल गये हैं और मौसम खराब हो जाये, तो सुरक्षित स्थान में शरण ले लें।

 

आपको बता दें कि इससे पहले मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 18 फरवरी से बादल छाया रहेगा। 22 फरवरी तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है। 19 फरवरी को दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है. 20 फरवरी को दक्षिण तथा निकटवर्ती मध्य हिस्से में बारिश के आसार हैं।

Related Articles