अभी-अभी : मौसम विभाग ने जारी कर दिया बड़ा अलर्ट, झारखंड के कई हिस्सों में पड़ने वाली आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश
Just now: Meteorological department has issued a big alert, heavy rains with thunderstorms in many parts of Jharkhand

Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम विभाग ने अभी-अभी भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ कुछ घंटों में बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश का दौर अभी आगे भी चलेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया कि झारखंड के कई जिलों में 24 मार्च तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रह सकता हैं।
मौसम विभाग ने अब से कुछ देर पहले राजधानी रांची समेत सूबे के 16 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना जतायी है। झारखंड के कई जिलों में मौसम का रूख पूर्ण रूप से बदला हुआ है.। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक रांची समेत कई जिलों में लगातार आंधी, बारिश का प्रकोप लगातार जारी रहेगा।
वहीं आज बोकारो, चाईबासा, देवघर, दुमका, गुमला, रांची समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने तूफान, बिजली और तेज़ सतही हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने झारखंड के मौसम में आये बदलाव को देखते हुए पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी की है।
मौसम विभाग की एडवाइजरी में कहा गया है कि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके अलावा वज्रपात और बारिश होगी। लोगों से जर्जर मकानों में नहीं रहने, खेतों में नहीं जाने और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है। बिजली के उपकरणों को अनप्लग करने को कहा गया है।