अभी-अभी : धनबाद के मॉल में लगी भीषण आग, मच गयी अफरातफरी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची मौके पर….
Just now: A huge fire broke out in a mall in Dhanbad, causing chaos, fire brigade vehicles reached the spot....

धनबाद। एक बड़ी खबर आ रही है। देर शाम प्रभातम माल स्थित ब्लैकबेरी कपड़े दुकान में आग लग गई। आग लगने से पूरे मॉल में धुआं फैल गया जिस कारण अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। देर शाम करीब 8 बजे धनबाद के मेमको मोड़ स्थित मॉल के ब्लैकबेरी स्टोर में ये आग लगी थी। आग लगते हुए पूरे मॉल में अफरातफरी मच गयी। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं, जिससे पूरे मॉल में अफरातफरी मच गई।
दरअसल होली की छुट्टी के कारण माल में भारी भीड़ थी। आग लगने के बाद माल में लोग इधर उधर भागने लगे। उधर माल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी तुरंत ही एक्शन लिया। हालांकि पार्किंग खाली कराने में कर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे।
कुछ कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बेकाबू होती रही। माल में आग लगने के बाद अलार्म बजने लगे, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। माल प्रबंधन प्ने तत्काल सभी दुकानों और थिएटर को खाली कराना शुरू किया।
सूचना पर अग्निशमन विभाग के दो वाहनों के पहुंचकर आप पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। घटना के बाद मॉल बंद कर दिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।