' बस एक डुबकी और..' आईटीआई के छात्र को पड़ा महंगा,भटिंडा फॉल में डूबकर दर्दनाक मौत

धनबाद : झारखंड में धनबाद के मुनीडीह भटिंडा फॉल में गहरे पानी में डूबने से 24 साल के एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान बिहार के गया के रहने वाले आकाश कुमार के रूप में हुई है। आकाश के साथ सोनू कुमार राय (17) और प्रवेश कुमार (10) भी भटिंडा आये थे। घटना रविवार दोपहर दोपहर करीब डेढ़ बजे की हैं।

आकाश पर भारी पड़ी एक डुबकी

घटना के संबंध में आकाश के साथ गए सोनू ने बताया दोपहर करीब एक बजे हम तीनों आकाश की बाइक से फॉल घूमने गए थे। मेरे नहाने के बाद आकाश भी नहाने के लिए नीचे उतरा था। इस दौरान प्रवेश फोटो और वीडीयो बना रहा था। जब मैंने उसे ऊपर आने को कहा तो उसने मुझे एक डुबकी लगाकर ऊपर आने की बात कही।

इसी दौरान वो गहरे पानी में चला गया और बचाने के लिए आवाज देने लगा। उसकी आवाज सुनकर मैं उसे बचाने के लिए कूद गया और काफी प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते वो काफी गहरे पानी में समा गया। काफी देर के बाद मुझे स्थानीय मुखिया रमेश कुमार सिंह ने मुझे रेस्क्यू कर दूसरे छोर से मुझे ले आए।

दोस्तों के द्वारा मामले की सूचना स्थानीय लोगों और परिजनों को दी गई. जिसके बाद की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर गोताखोरों की टीम के साथ पहुंची. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पानी से आकाश का शव बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आकाश कुमार जामाडोबा आईटीआई का छात्र था. मुनी थाना क्षेत्र के बालूडीह में वह अपने मौसा के घर पर रहकर पढ़ाई किया करता था.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story