ज्योति मौर्य केस: पति आलोक ने लिया यू-टर्न, पत्नी के खिलाफ दर्ज सभी शिकायतें लीं वापस

प्रयागराज: बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य केस में नया मोड़ आ गया है। SDM ज्योति मौर्य पर वित्तीय अनियमितता का गंभीर आरोप लगाने वाले उनके पति आलोक मौर्य ने सोमवार को यू-टर्न लेते हुए अपनी सभी शिकायतें वापस ले लीं हैं। जांच समिति के सामने दोपहर बाद पेश हुए आलोक महज 15 मिनट में ही कमरे से बाहर आ गए। बाहर आते ही आलोक ने मीडिया को बयान दिया कि उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली। इस प्रकरण में वह आगे नहीं बढ़ना चाहते।

जांच कमेटी ने आलोक को अगस्त के पहले सप्ताह में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। कमेटी के सामने पहली बाए आए आलोक ने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 20 दिन का समय मांगा था। कमेटी ने उन्हें समय देते हुए 28 अगस्त को बुलाया था। माना जा रहा था कि सोमवार को आलोक अपने आरोप के समर्थन में कुछ साक्ष्य देंगे लेकिन आलोक ने आते ही सबसे चौंका दिया। दोपहर लगभग तीन बजे मंडलायुक्त कार्यालय में आलोक जांच समिति के सामने पेश हुए और एक पत्र देकर अपनी सभी शिकायत वापस ले ली। लगभग 15 मिनट बाद वो जांच कमेटी के कक्ष से बाहर आए और मीडिया को भी यही बयान दिया।

आलोक के शिकायत वापस लेने के बाद मामला खत्म हुआ है या नहीं, इस पर निर्णय शासन लेगा। जानकारों का कहना है कि आलोक के आरोप गंभीर हैं। उन्होंने ज्योति मौर्य पर प्रयागराज में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती के दौरान वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं। आलोक ने शिकायत भले ही वापस ले ली हो, लेकिन उनकी ओर से उपलब्ध कराए गए दस्तावेज के आधार पर शासन जांच को आगे बढ़ा सकता है। ऐसे में अब शासन स्तर पर ही निर्णय लिया जाएगा कि शिकायत खत्म होगी या फिर जांच आगे चलेगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story