बदल गया कल्पना सोरेन का श्लोगन… चुनाव जीतने के बाद जानिये अब क्या बना कल्पना सोरेन का नया हैशटैग, इंडिया गठबंधन की बैठक में मिली खूब तारीफ

रांची। लोकसभा चुनाव में कल्पना सोरेन बहुत ही ताकतवर बनकर उभरी है। पार्टी को अपने नेतृत्व में चुनाव लड़ाकर ना सिर्फ कल्पना सोरेन ने झामुमो को 2014 और 2019 के बाद सबसे ज्यादा सीटें दिलायी, बल्कि कई सीटों पर भाजपा के गढ़ को भी धाराशायी किया। वो खुद गांडेय से उपचुनाव जीतकर आयी है। जीत के बाद कल्पना सोरेन ने बुधवार को दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक में शिरकत की। हालांकि इस बैठक में चंपई सोरेन भी मौजूद थे, लेकिन हाईलाइट में कल्पना सोरेन ही रही।

शीर्ष नेताओं के साथ वो बड़ी ही बेबाकी से पार्टी का पक्ष रखती नजर आयी। बैठक के बाद भी जब सभी नेता बाहर निकल रहे थे, उस दौरान भी कल्पना सोरेन को शीर्ष नेताओं के साथ रायशुमारी करते देखा गया, इससे साफ है कि कल्पना सोरेन ने ना सिर्फ झारखंड बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी खुद को मजबूती के साथ स्थापित कर लिया है। बैठक में वो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ भी कई मुद्दों पर चर्चा करती दिखी।

बैठक के बाद कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट किया, उन्होंने बैठक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “हेमंत है तो हिम्मत है”। इससे पहले लगातार वो अपने पोस्ट के श्लोगन में लिखा करती थी “ झारखंड झुकेगा नहीं” । अपने पोस्ट में कल्पना सोरेन ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल हुई।

गरीब, वंचित और शोषित तथा आदिवासी, दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की आवाज है INDIA और यह आवाज पुरजोर तरीके से सदन में गूंजती रहेगी। समस्त जनता को इस ऐतिहासिक साथ और आशीर्वाद के लिए हार्दिक आभार और जोहार! हेमन्त है तो हिम्मत है! जिन तस्वीरों को कल्पना सोरेन ने पोस्ट किया है, उनमें वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी के साथ मौजूद नजर आ रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story