कल्पना की किस्मत आज दांव पर: झारखंड की इन तीन सीटों पर सीधा मुकाबला, गांडेय उपचुनाव में भी वोटिंग जारी

Loksabha Election 2024: देश के जिन 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। उनमें से तीन सीटें झारखंड की भी है। तीन सीटों हजारीबाग, कोडरमा और चतरा पर आज वोटिंग चल रही है। यहां एनडीए और इंडीया गठबंधन के बीच मुकाबला है. दूसरे चरण की तीनों सीटें सामान्य सीटें हैं. बता दें कि दूसरे चरण की तीनों सीटों के अंतर्गत सात जिलों में स्थित 16 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

कोडरमा में अन्नपूर्णा व विनोद सिंह में टक्कर

जिन तीन सीटों पर झारखंड में चुनाव हो रहा है, उसमें कोडरमा की सीट सबसे अहम है। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी मैदान मेंहै। कोडरमा में मौजूदा बीजेपी सांसद और केंद्र सरकार की शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और इंडिया गठबंधन की ओर से सीपीआई एमएल के बगोदर इलाके के विधायक विनोद सिंह के बीच कड़ी टक्कर है. पिछली बार अन्नपूर्णा देवी ने यहां झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को हराया था. अब बाबूलाल मरांडी बीजेपी में हैं और वह अन्नपूर्णा देवी के लिए वोट मांग रहे हैं.

चतरा में कालीचरण सिंह व केएन त्रिपाठी में भिड़ंत

चतरा सीट की बात करें तो बीजेपी ने मूल रूप से बिहार के बक्सर निवासी मौजूदा सांसद सुनील सिंह का टिकट काटकर स्थानीय नेता कालीचरण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. चतरा का इतिहास है कि यहां आज तक कोई स्थानीय व्यक्ति सांसद नहीं बना. बीजेपी ने स्थानीयता के फैक्टर को इस बार भावनात्मक मुद्दा बना दिया है और उसे उम्मीद है कि इस आधार पर वह अपने इस किले को महफूज रखने में कामयाब रहेगी.

हजारीबाग में मनीष व जेपी पटेल आमने-सामने

हजारीबाग सीट पर दो विधायकों के बीच कांटे की टक्कर है. दिलचस्प यह है कि दोनों वर्ष 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में हजारीबाग जिले की दो अलग-अलग सीटों से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर विजयी हुए थे. इनमें से एक विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने पाला बदलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया और अब अखाड़े में दोनों एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. भाजपा ने हजारीबाग सदर सीट के विधायक मनीष जायसवाल को मैदान में उतारा है तो मांडू सीट के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल (जेपी पटेल) कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. मनीष जायसवाल लगातार दो बार विधायक चुने गए हैं, जबकि जयप्रकाश भाई पटेल तीन बार. इनमें एक समानता यह भी है कि सियासत के मैदान में दोनों की लैंडिंग अपने-अपने पिता की विरासत की बदौलत हुई।

गांडेय में कल्पना सोरेन व दिलीप वर्मा में टक्कर

झारखंड में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव के लिए भी आज वोटिंग हो रही है। ये सीट गिरिडीह में आती है. गांडेय उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की परीक्षा गांडेय विधानसभा उपचुनाव में होनी है. इस उपचुनाव पर सबकी नजर है. इंडिया गठबंधन की साख इस सीट से जुड़ी है. कल्पना ने गांडेय में धुआंधार प्रचार अभियान चलाया है. उनके साथ इंडिया गठबंधन की टीम लगी है. इधर, भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा कल्पना के सामने हैं. दिलीप वर्मा के पक्ष में बाबूलाल मरांडी सहित भाजपा के दूसरे नेताओं ने चुनावी अभियान में मोर्चा संभाला था.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story