नियम को ठेंगे पर रख डाक्टर साहब की रील्स : जिंदगी का सफर हो सुहाना…एक ही बाइक पर फार्मासिस्ट, डाक्टर और नर्स ने की ट्रिपलिंग, रील्स बनाने पर उठे सवाल

सासाराम। आजकल सोशल मीडिया में वायरल होने का शौक इस कदर लोगों को चढ़ा है कि उन्हें ना तो नियमों की परवाह होती है और ना ही मौत का डर। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें डाक्टर, फार्मासिस्ट और नर्स एक ही बाइक पर ट्रिपल सवारी करके वीडियो बना रहे हैं। इन्होंने ना तो हेलमेट लगाया है और ना ही ट्रैफिक नियमों का पालन किया है। बता दें कि बाइक फार्मासिस्ट चला रहे हैं, वहीं बीच में डॉक्टर बैठे हैं और पीछे नर्स बैठी है।

रोहतास के सूर्यपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर, फार्मासिस्ट और नर्स एक की बाइक पर सवार हैं और "जिंदगी एक सफर है सुहाना…यहां कल क्या हो किसने जाना…" गाने पर रील्स बना रहे हैं। सूर्यपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नर्स रंभा रश्मि ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की ये टीम है। एक ही बाइक पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट और नर्स सवार होकर रिल्स बना रहे हैं और इसमें यह गाना डाला गया है

वीडियो में फार्मासिस्ट मोहम्मद शमीम, उनके साथ बैठे डॉक्टर बीरेश कुमार और उनके पीछे बैठी है महिला नर्स रम्भा रश्मि। बाइक पर बैठे ये तीनों रिल्स बनाते देखे गये। इस वीडियो की पुष्टि hpbl .co.in नहीं करता है। इस रील्स में यह लिखा भी गया है कि तीनों सूर्यपुरा पीएचसी से जुड़े हैं। डॉक्टर अपनी टीम के साथ बाइक पर ट्रिपल सवारी कर रहे हैं और किसी ने हेलमेट तक नहीं पहन रखा है। यह वीडियो नर्स रंभा रश्मि ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की ये टीम है। अब इस वीडियो को लेकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story