2 महिला सिपाही के विवाद में बुरे फंसे थाना प्रभारी, महिला सिपाही ने आंखों में झोंकी मिर्च पाउडर, मारा डंडा, SP ने किया सस्पेंड, video

khaakee daagadaar : 2 mahila sipaahee ke vivaad mein thaana prabhaaree ko maara danda, aankhon mein jhonkee mirch paudar, esapee ne kiya saspend, vidaio

रामपुर। थाने में मंगलवार को एक महिला सिपाही ने थानेदार को डंडा मार दिया। दो महिला सिपाही के विवाद में खजुरिया थाने में तैनात महिला सिपाही ने थाना प्रभारी को पीट दिया। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचाया और महिला सिपाही को कमरे में बंद कर दिया। हमले में थानेदार का हाथ जख्मी हो गया। सीओ बिलासपुर रवि खोखर ने मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। एसपी राजेश द्विवेदी ने सीओ की रिपोर्ट के आधार पर महिला सिपाही को निलंबित कर दिया।

क्या है मामला

थाने में तैनात महिला सिपाही आरजू से सोमवार की शाम साथी महिला सिपाही अमृता भूषण किसी काम के लिए उनकी स्कूटी मांगकर ले गई थी। रास्ते में स्कूटी की किसी वाहन से टक्कर हो गई। इसको लेकर दोनों महिला सिपाहियों में विवाद हो गया।

पुलिसकर्मियों के अनुसार, अमृता ने कहा कि वह स्कूटी ठीक करा देंगी, लेकिन आरजू नहीं मानी।इसके बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पुरानी एक्टिवा अमृता भूषण को रखने को कहा। साथ ही नई स्कूटी खरीदकर आरजू को देने की बात कही। अमृता इस पर राजी हो गई, लेकिन आरजू मामले में मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गई। थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट लिखने से इन्कार कर दिया तो महिला सिपाही आरजू आग बबूला हो गई और थानाध्यक्ष पर डंडा उठाकर हमला कर दिया।

पुड़िया निकाल कर फेंकी मिर्च

थाना प्रभारी ने उन्हें शांत कराना चाहा तो आरजू ने उन्हें भी डंडे से पीट दिया। उनके हाथ में चोट लग गई। पुड़िया से मिर्च निकालकर प्रभारी के ऊपर फेंक दी। थाने में शोर मच गया। आसपास के दुकानदार व अन्य लोग भी थाने के भीतर पहुंच गए। अन्य सिपाही ने प्रभारी को बचाया और हमलावर महिला सिपाही को कमरे में बंद कर दिया। प्रभारी ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना मेडिकल परीक्षण कराया।

डंडा मारने वाली सिपाही को किया सस्पेंड

हाथ में डंडा लगने से थानाध्यक्ष जख्मी हो गए। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो सीओ बिलासपुर रवि खोखर थाने पहुंचे। जांच के बाद महिला कांस्टेबल आरजू पर लगे आरोप सही पाए गए। जिसके बाद एसपी ने महिला सिपाही आरजू को निलंबित कर दिया।

आरोपी महिला सिपाही ने वीडियो जारी कर लगाए गंभीर आरोप

थाने में हंगामा करने और थानाध्यक्ष को डंडा मारने के आरोप में निलंबित हुई महिला सिपाही आरजू ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने स्कूटी को तोड़कर लाने वाली महिला सिपाही पर कार्रवाई न करने पर थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाई है। थाना पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया है। 2 मिनट 41 सेकंड की वीडियो में महिला सिपाही ने कई गंभीर आरोप थानाध्यक्ष पर लगाए हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि उच्चाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story