Khan Sir की फिर बढ़ी मुश्किलें, 15 दिन में मांगनी होगी माफी…नहीं तो…जानिये इस बार किस मुश्किल में फंस गये खान सर

Khan Sir's problems have increased again, he will have to apologize in 15 days... otherwise... know in what trouble Khan Sir is stuck this time.

Teacher Khan Sir: मशहूर शिक्षक खान सर एक के बाद एक लगातार विवादों में आ रहे हैं। लिहाजा, उनकी परेशानी भी बढ़ रही है। एक बार फिर वो कानूनी पचड़े में फंस गये हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को खान ग्लोबल स्टडीज के संचालक खान सर को लीगल नोटिस भेजा है। आयोग ने उन्हें यह नोटिस नॉर्मलाइजेशन के विरोध में दिए गए बयान के आधार पर भेजा है। दरअसल पिछले साल 6 दिसंबर को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने पटना में 70वीं पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन न लागू करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।

 

इस प्रदर्शन इस दौरान खान सर ने अभ्यर्थियों के बीच में पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन करते हुए कहा था कि हम किसी भी कीमत पर नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू होने देंगे। हालांकि आयोग ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि वह इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं करने जा रहा है। नोटिस में कहा गया कि माफी नहीं मांगने पर कोर्ट में सिविल और क्रिमिनल लिटिगेशन का सामना करना पड़ेगा।

 

खान सर को भेजे गए लीगल नोटिस में उनके कई मीडिया में दिए गए सार्वजनिक बयानों का हवाला दिया गया है। कई आपत्तिजनक, अमर्यादित और अभद्र शब्द है। लीगल नोटिस में कहा गया है कि एक ओहदे वाले आपके जैसे शिक्षक के मुंह से गाली-गलौज वाले अमर्यादित भाषा स्वीकार नहीं है। आयोग ने खान सर के ऊपर बिना मतलब का नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे को उछाल कर अभ्यर्थियों को उकसाने का आरोप लगाया है।

Teacher Vacancy : बिहार शिक्षक भर्ती (TRE-3) की डेटशीट जारी, जानिये कब से कब तक होगी परीक्षा, और कब से मिलेगा एडमिट कार्ड

 

इधर, लीगल नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि आयोग के सचिव ने क्लियर कहा था कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इसके बावजूद इस मुद्दे पर 5 और 6 दिसंबर को आयोग के गेट पर अभ्यर्थियों को प्रदर्शन के लिए उकसाया गया। नोटिस में खान सर को कहा गया है कि बीपीएससी एक ऑटोनॉमस बॉडी है।

 

उस पर आपने कई तथ्यहीन आरोप लगाए हैं। आरोपों से आयोग के अधिकारियों के प्रतिष्ठा का हनन हुआ है। आयोग के उच्च पदाधिकारी मानसिक तनाव और अवसाद से गुजर रहे हैं। इस मामले में अभी खान सर की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। देखना होगा कि इस मामले में अब खान सर का अगला कदम क्या होता है।

Related Articles

close