शिक्षा विभाग के अफसर का किडनैप: फिरौती के लिए मांगे 5 करोड़, घर जाने के दौरान अफसर की ही कार से कर लिया था अपहरण, पुलिस ने …

वैशाली।शिक्षा विभाग के अफसर का किडनैप कर अपहर्ताओं ने 5 करोड़ की फिरौती मांगी। अपहरणकर्ताओं ने अफसर की ही कार से उनका किडनैप कर लिया था। हालांकि पुलिस ने अपहृत अफसरों की बरामदगी कर ली है। जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर की रात शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा के अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक उदय कुमार उज्जवल का किडनैप हो गया था। घटना उस वक्त की है, जब अधिकारी कार में बैठकर हाजीपुर स्थित अपने कार्यालय से घर पटना जा रहे थे।

इसी दौरान बदमाशों ने सोनपुर रोड में उनको किडनैप कर लिया था। उनकी कार सोनपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही थी तभी दो बाइक पर सवार चार से पांच अपराधियों ने उनकी कार रोक ली। बदमाशों ने चालक को उतार दिया और कार में बैठ गए। गाड़ी में बैठते ही उनका मोबाइल और पर्स छीन लिया और बेहोश कर दिया था। कुछ देर बाद उन्होंने छोड़ने के लिए पांच करोड़ की फिरौती मांगी। जान से मारने की भी धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही थी, इसी दौरान अधिकारी को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। वहीं अधिकारी का कहना है कि कुछ दूर जाकर उनकी कार गड्ढे में फंसी तो अपहर्ता उसे निकालने की कोशिश करने लगे। उसी दौरान मौका देखकर वो गेट खोलकर भाग निकले। शोर करने पर राहगीर पहुंचे तब तक बदमाश वहां से फरार हो गए।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story