KIMS का धरना-प्रदर्शन स्थगित… बीएसएल प्रबंधन से मिले आश्वासन के बाद किया स्थगित.. इन मांगों पर चल रहा था आंदोलन

बोकारो 24 फरवरी, 2023। क्रांतिकारी ईस्पात मजदूर संघ (KIMS) सीआरएम-3 शाखा द्वारा CRM-3 मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय वेलफेयर बिल्डिंग में धरना प्रदर्शन हुआ । लेकिन बीएसएल प्रबंधन के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन को तत्काल के लिए स्थगित किया गया।

CRM-3 के CPL एरिया में मेसर्स सचिन इन्टरप्राईजेज का ठेका चलता है। जिसमें कई गरीब ठेका मजदूर खून-पसिना एक करके काम करते हैं और अपना पेट,परिवार चलाते है। जिसमें से खास 10 ठेका मजदूरों जो KIMS के सदस्य होने के नाते उन्हें चिन्हित करके मेसर्स सचिन इन्टरप्राईजेज ,कम्पनी के चिफ जे जे सिंह और सुपरवाईजार द्वारा टारगेट करके धमकी प्रताड़ित किया जाता है। किसी जरूरी काम पड़ने पर मजदूर काम नहीं आ पाते हैं तो ठेकादार उन्हें धमकी लेटर थामा देता है।

सीआरएम-3 प्रबंधन और ठेकादार के सांठगांठ से गुंडागर्दी चलता आ रहा है,मजदूरों का शोषण किया जाता है । हाल ही में KIMS से जुड़े हुये 10 ठेका मजदूरों का गेट पास छिन लिया गया। जिससे मजदूरों के परिवारों में भारी प्रभाव पड़ा। एक ठेका मजदूर के मां ने जब ठेकादार द्वारा बेटा का गेट पास छिना गया का बात सुने तो बहुत चिंतित हुये और उतना प्रभाव पड़ा की हृदय वेदना होकर उसके मां का देहांत हो गया। एक प्रकार से कहा जाये तो यह सीआरएम-3 प्रबंधन और ठेकादार द्वारा उक्त मजदूर के मां का मर्डर ही मना जा सकता है । इसके लिए जिम्मेवार लोगों को कानूनी स्तर पर सही जांच होने पर जेल भी भेजा जाना चाहिए ताकि ऐसा किसी और के साथ पुन: व्यवहार न हो।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story