जानिये कैसा होगा विधायकों का नया बंगला : 216 करोड़ की लागत से तैयार होगा 70 विधायकों का बंगला…ये रहेगी सुविधाएं
रांची। विधायकों को अब बंगले के लिए किच-किच नहीं करना होगा। झारखंड सरकार सभी विधायकों के लिए एक जैसा आवास बनाने जा रही है। दरअसल हर पांच में विधायकों में पसंद-नापसंद के बंगले को लेकर खींचतान होती थी, लिहाजा एक साथ सभी विधायकों को बंगले के लिए संतुष्ट करने का सरकार ने तोड़ निकाल लिया है। सभी विधायकों को संतुष्ट करने के लिए एक जैसा और एक जैसी सुविधाओं वाला शासकीय आवास तैयार कराने का फैसला लिया है।
हालांकि विधायक आवास के नक्शे को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी थी, रविवार को इन भवनों के निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ-साथ विधि विधान से काम शुरू कर दिया गया। कोर कैपिटल एरिया में बनने वाले आवास के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहा था। अब 22 साल बाद निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। हैदराबाद की एजेंसी की केएमवी ने भूमि पूजन कर एक साथ 70 बंगलों का निर्माण कार्य शुरू किया। एचईसी कोर कैपिटल क्षेत्र में नए विधानसभा के पास 43.5 एकड़ में 216.05 करोड़ की लागत से जी प्लस वन बंगले बनाए जाएंगे।
अगले 2 साल में विधायकों का आवास बनकर तैयार हो जाएगा। जाहिर जो भी विधायक अब नई विधानसभा के लिए चुनकर आयेंगे उन्हें नये चम चमाते विधायक आवास में रहने का मौका मिलेगा। फिलहाल सभी विधायक के रशियन हॉस्टल में रह रहे हैं। हालांकि कुछ वैसे भी सीनियर विधायक हैं जिन्हें बंगला आवंटित किया गया है।
निर्माणाधीन विधायक आवास सभी सुविधाओं से युक्त है। आडिटोरियम, एक क्लब हाउस , एक इनडोर स्टेडियम, शॉपिंग सेंटर, 1 हेल्थ सेंटर, चिल्ड्रन पार्क, विधायकों के बाडीगार्ड के लिए रूम और अन्य सुरक्षाकर्मियों के लिए अलग से बैरक के अलावे, एक भूमिगत वाटर टैंक और एक ओपन वाटर टैंक बनाने की योजना है।
विधायकों का आवास पूरी तरह से हरियाली से भरपूर रहेगा, लिहाजा जमकर आसपास वृक्षारोपण भी किया जाएगा। आकर्षण के लिए लाइटिंग और लैंडस्कैपिंग के साथ फूलों की गार्डन भी तैयार की जायेगी।