झारखंड : NEET पेपर लीक केस…संजीव मुखिया की गिरफ्तारी…जानें क्या है पूरा मामला?
Jharkhand: NEET paper leak case... Sanjeev Mukhiya arrested... Know what is the whole matter?

नीट पेपर लीक के मास्टमाइंट संजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार पुलिस ने गुरुवार देर रात को उसे पटना से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि वह कई महीनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. हालांकि अब गिरफ्तार हो चुका है. इससे पहले नीट पेपर लीक मामले में संजीव के बेटे सहित 36 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस ने रखा था 3 लाख का इनाम
गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस ने संजीव मुखिया के ऊपर 3लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था. हिरासत में लिए जाने के बाद एसटीएफ और ईओयू की टीम संजीव से पूछताछ कर रही है.
5 मई 2024 को हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 5 मई 2024 को नीटी पीजी की परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था. पटना के एक निजी स्कूल में सॉल्वर गैंग द्वारा कुछ नीट अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले ही क्वेश्चन आंसर रटवाते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद अन्य राज्यों में नीट पेपर लीक के तार जुड़ने शुरू हुए.
संजीव मुखिया तक कैसे पहुंची पुलिस?
बिहार पुलिस की ईओयू ने इस मामले की जांच शुरू की. इसमें कई सॉल्वर और बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया.
जिसके बाद जांच में खुलासा हुआ कि संजीव मुखिया नीट पेपर लीक का मुख्य साजिशकर्ता है. लेकिन जैसे ही मामले का पर्दाफाश हुआ संजीव मुखिया फरार हो गया. इसके बाद इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई. सीबीआई ने कई लोगों को भी गिरफ्तार किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजीव मुखिया के पास ही एक प्रोफेसर के जरिए सबसे पहले नीट का पेपर आया था. और फिर उसने बिचौलियों के माध्यम से नीट अभ्यर्थियों से 40 -40 लाख रुपये में पेपर बेचे.