होली से पहले सोने और चांदी के दामों में बदलाव…जानें आज के रेट्स और शहरवार दाम
Change in gold and silver prices before Holi... Know today's rates and city-wise prices

Gold and Silver Price: होली से सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. रंगों के इस त्यौहार से पहले गोल्ड और सिल्वर के रेट्स में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आज यानी 11 मार्च 2025 को सोने और चांदी के दामों में हुए परिवर्तन आपको खुशी दे सकते हैं. चांदी के रेट्स में कमी आई है. लेकिन सोना थोड़ा सा चढ़ा है. चलिए जानते हैं कि आज यानी मंगलवार 11 मार्च 2025 को पीली धातु और चांदी कितने में बिक रही है.
11 मार्च 2025 को कितने में बिक रहा है सोना
आज सोने के दामों में मामूली बढ़त देखने को मिली है. यह बढ़त ज्यादा असर नहीं डालने वाली हैं. क्योंकि प्रति ग्राम के हिसाब से सोना बस एक रुपये महंगा हुआ है. आज के ताजा रेट्स की बात करें तो 11 मार्च 2025 को 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 80,510 रुपये में बिक रहा है. आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 87,830 रुपये में बिक रहा है. जबकि, 18 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 65,880 रुपये में बिक रहा है. प्रति दस ग्राम के हिसाब से सोने के दाम 10 रुपये प्रति महंगा हुआ है. भारत के अलग-अलग शहरों में सोने के दाम अलग-अलग है. हर एक शहर में सोने के दामों में थोड़ा बहुत अंतर भी होता है.
आज 11 मार्च 2025 को कितने में बिक रही है चांदी
11 मार्च 2025 को चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है. चांदी के दाम प्रति ग्राम के हिसाब से 10 पैसे और प्रति किलो के हिसाब से 100 रुपये सस्ते हुए है. यानी अगर आप एक किलो चांदी खरदीते हैं तो आपको 100 रुपये का फायदा होगा. आज भारत में चांदी 98,900 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. चांदी के भी दाम अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकते है. थोड़ा बहुत अंतर हमें देखने को मिल सकता है.