जानें कब से शुरू होगी सुविधा…ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा

ईपीएफओ के सदस्यों के लिए अच्छी खबर है. अब ईपीएफओ के सदस्य नए साल से पीएफ का पैसा सीधे एटीएम से निकाल सकते हैं.मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ईपीएफओ से जुड़े करीब सात करोड़ से अधिक सक्रिया खाताधारकों को इसका फायदा मिलेगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है.

श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को बताय कि हम पीएफ निकासी के दावों का तेजी से निपटारा कर रहे हैं और इसकी प्रक्रिया को भी सरल बना रहे हैं, इसी कड़ी में एटीएम से निकासी व्यवस्था को लागू किया जाएगा.

इसके लिए ईपीएफओ के सिस्टम को अपहग्रड किया जा रहा है. जनवरी में काम पूरा होने के बाद अगले दो से तीन महीने में महत्वपूर्ण सुधार नजर आएंगे. एटीएम से पीएफ निकासी की सुविधा अगले पांच से छह महीनों में मिल सकती है.

एटीएम से वही सदस्य पैसा निकाल सकेंगे जिसने पहले से अपना दावा दाखिल कर रखा है. निकासी के लिए विषेश एटीएम कार्ट भी जारी किए जाएंगे . इस सुविधा से ईपीएफओ सदस्य लाभार्थी या बीमित व्यक्ति अपने दावों को आसानी से प्राप्त कर पाएंगे.

Train for Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान 1200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, काशी से अयोध्या के बीच दौड़ेगी मेमू

Related Articles

close