लेडी डाक्टर की मौत : शादी से नाराज होकर आत्महत्या करने की अटकलें, पुलिस जांच में जुटी... परिजनों से पूछताछ

जमुई: बांका जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेसर में पदस्थापित एक महिला चिकित्सक ने सोमवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जमुई शहर के सिरचंद नवादा मोहल्ला स्थित उसके घर से महिला चिकित्सक का शव बरामद किया गया है। मृतक चिकित्सक की पहचान 27 वर्षीय डॉ रानी कुमारी, पिता प्रमोद पंडित के रूप में किया गया है। जो बांका जिले के एपीएचसी खेसर में बीते 8 महीनों से पदस्थापित थी।

परिजनों को देर शाम इस बात की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई तथा पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल लाया गया है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला चिकित्सक प्रतिदिन जमुई से बांका जाती थी और ड्यूटी करके वापस जमुई लौट आती थी. जमुई में वह अपने मां तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में रहती थी।

सूत्रों की मानें तो महिला चिकित्सक की शादी तय हुई थी और वह इससे नाराज चल रही थी. बताया जा रहा है कि संभवतः इसी से नाराज होकर उन्होंने खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की छानबीन कर रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story