झारखंड : बिहार और बंगाल चुनाव में JMM की एंट्री से बढ़ी लालू और ममता की टेंशन…जानें क्या है प्लान

Jharkhand: Lalu and Mamta's tension increased due to JMM's entry in Bihar and Bengal elections... know what is the plan

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) बिहार विधानसभा में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसके अलावे बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव की तैयारी भी झामुमो ने अभी से शुरू कर दी है.

दरअसल, बीते दिनों रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में झामुमो के 13वें महाधिवेशन में इस निमित्त राजनितिक प्रस्ताव भी पारित किया गया कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का विस्तार करेगी.

इन दोनों राज्यों में JMM लड़ेगी चुनाव

बता दें कि झामुमो अब झारखंड समेत अन्य राज्यों में अपनी सक्रियता बढ़ाएगी. लेकिन सबसे पहले पड़ोसी राज्यों में पैठ बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है. झामुमो की नजर बिहार और बंगाल के विधानसभा चुनाव पर है. इन दोनों राज्यों में चुनाव होने हैं. और यहां झामुमो अपना प्रत्याशी उतारने वाली है.

गौरतलब है कि साल के अंत में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. जिसके बाद अगले साल 2026 में बंगाल में चुनाव होगा.

बिहार में 12 सीटों पर है नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झामुमो बिहार में 12 सीटों पर प्रत्याशी उतारना चाहता है. झामुमो ने बिहार के जमुई, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में संगठन को सक्रिय करने का निर्देश भी दे दिया है. हालांकि इंडिया गठबंधन के अंतिम फैसले के बाद ही साफ होगा कि झामुमो को बिहार में कितनी सीटें मिलती है? या फिर हेमंत सोरेन के पार्टी बिहार में अकेली चुनाव लड़ेगी? खैर! ये तो दोनों दलों के बीच तालमेल पर भी निर्भर करता है.

बंगाल के इन सीटों JMM ने बढ़ाई सक्रियता

इसके अलावे झामुमो बंगाल के झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, अलीपुरद्वार, पश्चिम वर्धमान और वीरभूम जिलों  में संगठन को सक्रिय किया जाएगा.

बता दें कि इन क्षेत्रों में झामुमो पहले भी प्रत्याशी उतार चुका है. हालांकि पिछला चुनाव में झामुमो ने अंतिम समय पर तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने का निर्णय किया था.

इन इलाकों में आदिवासी आबादी बहुतायत में है और झामुमो की पकड़ भी काफी अच्छी है. ऐसे में झामुमो का रूख तृणमूल कांग्रेस के लिए मायने रखता है.

Related Articles