“जमीन के बदले नौकरी” मामले में लालू प्रसाद यादव की परेशानी बढ़ी, CBI के बाद अब ईडी ने 15 ठिकानों पर एक साथ दी करीबियों पर दबिश…

रांची/ पटना । पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर पर शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने दबिश दी . राजधानी रांची के कडरू, बिहार के पटना फुलवारी शरीफ स्थित अबू दोजाना के आवास, मुंबई, दिल्ली सहित अबू दोजना से जुड़े करीब 15 ठिकाने पर ईडी की छापामारी चल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लैंड फॉर जॉब स्‍कैम मामले में यह छापेमारी की जा रही है. अबू दोजाना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीब माने जाते हैं।

छापेमारी के संबंध में बताया कि सीतामढ़ी के सुरसंड से पूर्व विधायक पटना स्थित सगुना मोड़ के पास बन रहे सूबे के सबसे बड़े मॉल का काम अबू दोजाना की कंपनी ही देख रही थी, यह मॉल लालू परिवार का बताया जाता था. हालांकि, वर्तमान में मॉल के निर्माण कार्य को रोक दिया है. हाल ही में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की टीम ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी ओर बेटी मीसा से पूछताछ की थी. इस छापेमारी के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी ने दिल्ली की हिला देने जैसे बयान जारी किया था। 2018 में अबू दोजाना के ठिकाने पर आयकर विभाग छापेमारी की थी. पहले आयकर, उसके बाद सीबीआई फिर ईडी की छापेमारी से मतलब साफ है की लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की परेशानी कम होने वाली नहीं है।

रिटायर IAS की पत्नी पर FIR हुआ दर्ज... युवती को बंधक बनाकर रखने का मामला...पढ़िये पूरा मामला

Related Articles

close