लातेहार: प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी आवास का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचे बीडीओ

लातेहार: बरवाडीह प्रखंड परिसर अंतर्गत बीडीओ राकेश सहाय के जर्जर सरकारी आवास का छज्जा भरभराकर गिर गया। जिले के कई पदाधिकारी आज भी जर्जर आवास में रहने को विवश हैं. आवास जर्जर रहने के कारण कई बार जान पर आ बनती है. बुधवार (25 अक्टूबर) को भी एक ऐसी ही घटना घटी।

इस घटना में बीडीओ राकेश सहाय बाल बाल बच गए. दरअसल, बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी का सरकारी आवास काफी पुराना हो गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को अपने आवास के एक कमरे में बैठकर वह कुछ कार्य कर रहे थे. काम करने के बाद उठकर जैसे ही कमरे से बाहर निकल कर देखा तो अचानक आवास का छज्जा भरभराकर गिर रहा था. काफी जोर की आवाज होने के कारण कई लोग दौड़कर आवास के पास पहुंचे. हालांकि घटना में बीडीओ बाल-बाल बच गए. इधर बीडीओ ने बताया कि घटना में उन्हें चोट नहीं लगी है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी का नया आवास प्रखंड परिसर में ही निर्माणधीन है. आवास निर्माण की गति काफी धीमी होने के कारण निर्माण कार्य पूरा होने में समय लग रहा है. नया आवास निर्माण नहीं होने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी को पुराने आवास में ही रहना पड़ रहा है. पुराने आवास की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है. यहां रहना खतरे से खाली नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जिस प्रकार की घटना हुई है, यदि कमरे में कोई होता तो स्थिति काफी विकट बन जाती है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी ली।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story