हंसते-खेलते स्कूल गया और फिर स्कूल में हो गयी मौत…. लगातार हो रही ऐसी मौतों ने परिजनों को डाला सकते में ..

हरदा (मध्यप्रदेश): हरदा जिले के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ने वाले तनिश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह रोज की तरह हंसते-खेलते ही स्कूल गया था। वहां उसे चक्कर आया और वह गिर गया। स्कूल वालों ने पानी पिलाने की कोशिश की। फिर घर छोड़ आए। परिजन बच्चे को अस्पताल में ले गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि बच्चे की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। तनिश का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में हुआ। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेश रघुवंशी ने मीडिया से कहा कि कार्डियक अरेस्ट की शंका को इनकार नहीं किया जा सकता।

इसकी पुष्टि विसरा की जांच के बाद ही हो सकेगी। पिता के आरोप पर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बाद तत्काल छात्र के परिजनों को कॉल किया और दो शिक्षक बच्चे को घर छोड़कर आए थे. वहीं, छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेफड़े और ह्रदय का काम नहीं करने की बात सामने आई है। जिले के जिजगांव में रहने वाला दिनेश सैनी का 15 साल का बेटा तनिश सैनी ग्राम नकवाड़ा में मौजूद निजी स्कूल में पढ़ने गया हुआ था. घर से पूरी तरह से स्वस्थ हालत में गया छात्र लंच टाइम के बात तीसरे पीरियड (गेम) में स्कूल के प्लेग्राउंड में दोस्तों के साथ खेल रहा था।

मामला हरदा जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर नकवाड़ा के रेड फ्लॉवर स्कूल का है। शुक्रवार को 14 साल का तनिश रोज की तरह स्कूल पहुंचा था। स्कूल के प्राचार्य एसएन शर्मा का कहना है कि तनिश को अचानक चक्कर आया और वह गिर गया। उसे हमने पानी पिलाया। फिर परिजनों को कॉल किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल वे लेकर जाएंगे। हमने दो शिक्षकों के साथ बच्चे को घर भिजवा दिया। तनिश के पिता दिनेश सैनी एक कितान हैं। तनिश की एक छोटी बहन भी है। तनिश की मां रुचिता ने बताया कि स्कूल जाने से पहले वह ठीक था। उसे पहले से कोई बीमारी नहीं थी। हमें तो पता ही नहीं था कि खेलता-कूदता स्कूल गया तनिश अब कभी लौटकर नहीं आएगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story