bobby deol छोड़िए. Sanjay Dutt की आने वाली 7 फिल्में, जो सभी रिकॉर्ड्स को तोड़-फोड़ देंगी!

bobby deol छोड़िए. Sanjay Dutt की आने वाली 7 फिल्में, जो सभी रिकॉर्ड्स को तोड़-फोड़ देंगी!

जब ‘खलनायक’ Sanjay Dutt की एंट्री होती है, तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. यूं तो इस वक्त Bobby Deol का पलड़ा भारी है, पर उनसे पहले संजय दत्त साउथ में धूम मचा चुके हैं.सबसे शानदार बात यह रही कि अब भी उनके पास साउथ की कई फिल्में हैं. इसके अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में एक्शन करते दिखने वाले हैं. पर जिन किरदारों के चलते वो चर्चा में हैं, उसमें ज्यादा विलेन्स वाले रोल हैं. खैर, उनकी जिन फिल्मों को लेकर माहौल सेट है, उसमें एक सनी देओल के साथ है.

साल 1981 में फिल्म ‘रॉकी’ से संजय दत्त ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस हिट फिल्म से वो छा गए, जो उनके ही पिता सुनील दत्त के प्रोडक्शन में बनी थीं. पर उस वक्त और अब में काफी फर्क है. इस वक्त संजय दत्त पहले से ज्यादा वैरायटी के किरदारों और फिल्मों पर काम कर रहे हैं.

संजय दत्त की आने वाली 7 फिल्में

1. सन ऑफ सरदार 2: साल 2012 में अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ आई थी. फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का रोल किया था. जिसे लोगों का गजब का रिएक्शन मिला था. अब बारी आती है इसके पार्ट 2 की. एक बार फिर फिल्म में संजय दत्त की एंट्री करवाई गई है. पर इस बार उनका कुछ अलग अंदाज होगा, जिसका ऐलान कुछ वक्त पहले किया गया था. फिल्म इसी साल 25 जुलाई को आने वाली है.

2. हाउसफुल 5: इस पिक्चर में संजय दत्त भी काम कर रहे हैं. अक्षय कुमार की पिक्चर में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है, जिनका नाम लेते-लेते थक जाएंगे, पर नाम खत्म नहीं होंगे. हाल ही में फिल्म का आखिरी शेड्यूल खत्म हुआ है. इस पिक्चर को दोस्ताना बनाने वाले डायरेक्टर ही बना रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त एकदम नए अंदाज में दिखने वाले हैं.

3. बागी 4: बीते साल टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आई थी. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में संजय दत्त एकदम धांसू रोल में दिखने वाले हैं. खून से लथपथ संजय दत्त की गोद में एक लड़की की बॉडी दिख रही हैं. उन्हें देखकर लग रहा था किसी सनकी आशिक का रोल कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म पर काम चल रहा है, पर यह इसी साल 5 सितंबर को आने वाली है.

4. द राजा साब: प्रभास की फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. फिलहाल रिलीज डेट बदलने की बातें चल रही हैं, ऐसे में अप्रैल नहीं पिक्चर कब आएगी, यब पता नहीं लगा है. लेकिन मई-जून की किसी डेट को लेकर चर्चा चल रही है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में संजय दत्त भी हैं. मारुति की फिल्म में संजय दत्त का अहम रोल होने वाला है.

5. केडी: द डेविल: इस एक्शन फिल्म में संजय दत्त के साथ शिल्पा शेट्टी भी हैं. इस कन्नड़ फिल्म में संजय दत्त Dhak Deva नाम का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली है.

6. रेंजर: लव रंजन की इस फिल्म में अजय देवगन लीड हीरो हैं. वहीं उनके सामने संजय दत्त की बड़ी चुनौती होने वाली है. इस जंगल एडवेंचर फिल्म ‘रेंजर’ में संजय दत्त और अजय देवगन की टक्कर होगी. मई में फिल्म के फ्लोर पर जाने की चर्चा है. वहीं मेकर्स पिक्चर को बड़े लेवल पर तैयार कर रहे हैं. यही वजह है कि उनके लुक पर एक्स्ट्रा एफर्ट्स किए जा रहे हैं.

7. बाप: सनी देओल की इस फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा. यह सवाल हर कोई पूछ रहा है. इस पिक्चर में संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं. BAAP को लेकर टीवी9 हिंदी डिजिटल को एक झन्नाटेदार अपडेट मिला था. इसके मुताबिक, फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है. फिलहाल काम पूरा हो चुका है, कभी भी गुड न्यूज मिल सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *