कंबल को तो छोड़ दो ! मुखिया पर कंबल चोरी करने का लगा आरोप, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़कर मचाया बवाल, मौके पर पहुंची पुलिस
देवघर। झारखंड में एक मुखिया कंबल चोरी के मामले में फंस गया है। ग्रामीणों ने मुखिया को कंबल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी है। मामला देवघर मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा पंचायत का है, जहां मुखिया मुद्रिका देवी और उसके बेटे को कंबल चोरी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को लिखित में आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। देवघर मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा पंचायत की मुखिया मुंद्रिका देवी और उनके बेटे पर ग्रामीणों ने कम्बल चोरी करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने रात के समय मुखिया के बेटे रवि कुमार को पंचायत सचिवालय भवन से ठेले पर तीन गांठ कम्बल लादकर ले जाते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और बीडीओ को भी दे दी। मामले के संबंध में ग्रामीणों ने मधुपुर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इधर मुखिया मुंद्रिका देवी ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है और इसे बदनाम करने की साजिश करार दिया है। पंचायत सचिव ने थाना में आवेदन देकर बताया कि पांच बंडल कंबल मधुपुर प्रखंड से गरीब असहाय के लिए उपलब्ध कराया गया था जो मुखिया कझ पंचायत सचिवालय में रखा गया था।
रात्रि को भी. एल. ई के द्वारा अबुआ आवास योजना के एंट्री पंचायत सचिवालय में कर रहे थे और इन्हीं की उपस्थिति में पूरे घटना को अंजाम दिया गया है। पंचायत सचिव ने अपने दिए गए आवेदन में मुखिया मुंद्रिका देवी के पति शशि दास और पुत्र रविदास को आरोपी बनाया है।