55kmpl के जोरदार माइलेज के साथ मार्केट में ली भोकाल एंट्री ली Yamaha R15 V4 बाइक, राइडर्स की लिए हुई पेश

55kmpl के जोरदार माइलेज के साथ मार्केट में ली भोकाल एंट्री ली Yamaha R15 V4 बाइक, राइडर्स की लिए हुई पेश

55kmpl के जोरदार माइलेज के साथ मार्केट में ली भोकाल एंट्री ली Yamaha R15 V4 बाइक, राइडर्स की लिए हुई पेश यामाहा स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक बनाने के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय है. भारत में कंपनी की R15 जैसी बजट स्पोर्ट्स बाइक की अच्छी खासी डिमांड है. हाल ही में कंपनी ने चुपचाप तरीके से R15 V4 के ‘डार्क नाईट एडिशन’ को लॉन्च किया है.

Yamaha R15 V4 इंजन डिटेल्स

बाइक में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन आता है, जो 18.4bhp और 14.2Nm जनरेट करता है. ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसमें 282मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. Yamaha R15 V4 में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) आता है. सस्पेंशन सेटअप में यूएसडी फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर शामिल है

इसे भी जाने :-मार्केट में फिर राज करने के लिए लॉन्च हो गयी है Royal Enfield Classic 350 अपने नए फीचर्स से मचाएंगी भोकाल

55kmpl के जोरदार माइलेज के साथ मार्केट में ली भोकाल एंट्री ली Yamaha R15 V4 बाइक, राइडर्स की लिए हुई पेश

Yamaha R15 V4 बाइक डिज़ाइन डिटेल्स

यामाहा R15 V4 की लंबाई 1,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 725 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,135 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1325 मिलीमीटर और मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 815 मिलीमीटर है।

Yamaha R15 V4 बाइक माइलेज डिटेल्स

इस बाइक में दमदार 155 cc का इंजन मिलता है। यामाहा अपनी इस बाइक को शुरुआती कीमत 1.82 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रहा है। बाइक का पावरफुल इंजन 18.4 bhp की पावर और 14.2 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 55 kmpl की माइलेज देती है। इस बाइक में यंग जनरेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं

यह भी पढ़े :-34km माइलेज के साथ Creta का जीना हराम करने आ रही एडवांस फीचर्स वाली Maruti WagonR की धांसू कार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close