कोर्ट में तेंदुआ: …. जब कोर्ट परिसर में घुस गया तेंदुआ, फिर मची अफरा तफरी, कई लोगों पर किया हमला, देखे Video
गाजियाबाद: कचहरी परिसर में बुधवार को आईएमटी की तरफ से अचानक तेंदुआ घुस आया। तेंदुए ने सीजेएम कोर्ट के ऑफिस के सामने जूते पॉलिश करने वाले वाले एक शख्स पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
यहां देखे Video….
इसके बाद उसने कई अन्य लोगों को भी निशाना बनाया, जिससे लोग लहुलूहान हो गए। इसके बाद तेंदुआ पहली मंजिल पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घुस गया। तेंदुए के नजर आने के बाद कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई। लोगों ने कमरे में बंद कर दिया और इसकी जानकारी साथियों को दी। तेंदुए के अचानक इस तरह हमले से कचहरी परिसर में पूरी तरह से ठप हो गया
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग को टीम म पर पहुंची। इसके बाद लोगों को बाहर निकाला गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेंदुआ वयस्क है और अभी अंदर ही है, उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया जा रहा है। वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने का प्रयास कर रही है, जिससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचे।