कहीं DSE पर गिर ना जाये गाज ! डीसी ने जारी किया ये सख्त नोटिस, जवाब देने की आज ही है आखिरी मोहलत, पढ़ें नोटिस व पूरा मामला

गिरिडीह। स्कूल में बेंच-डेस्क खरीदी मामले में अब बड़ा एक्शन हो सकता है। उपायुक्त ने इस मामले में डीएसई को नोटिस जारी कर जानकारी तलब की है। नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि अनियमितता रोकने में आपकी विफलता नजर आ रही है। सख्त नोटिस जारी कर आज ही इसका जवाब मांगा गया है। उपायुक्त के सख्त तेवर के बाद अब विभाग में हड़कंप मंच गया है।

आपको बता दें कि बेंच-डेस्क की खरीद में हुई गड़बड़ी का मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड से जुड़ा है। यहां डीएसई के आदेश को दरकिनार कर स्कूल प्रबंधन समिति ने राशि के भुगतान से इनकार कर दिया था। इस मामले में मुखिया ने भी इस खरीद को लेकर डीएसई पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस बीच बेलाटांड स्कूल पहुंचे डीएसई का वीडियो वायरल हुआ था। ये शिकायत उपायुक्त तक पहुंची थी।

जानकारी के मुताबिक डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बेंच डेस्क खरीदी में गड़बड़ी का मामला गंभीरता से लिया था। शिकायत को लेकर डीएसई विनय कुमार से डीसी ने पूरी स्थिति को स्पष्ट करने को कहा है। साथ ही साथ जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के लिपिक देव कुमार कश्यप पर लगे आरोप पर भी जवाब मांगा गया है।

नोटिस के मुताबिक स्कूलों में खरीदे गए बेंच-डेस्क के मामले में अनियमितता की शिकायत विभिन्न श्रोत से प्राप्त हुई है। अनियमितता से सम्बन्धित ऑडियो भी प्राप्त हुआ है। इतना ही नहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड के प्रधानाध्यापक अमृत साव एवं महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव से परिवाद पत्र भी प्राप्त हुए हैं। इस परिवाद पत्र में आपके ऊपर कई आरोप लगाए गए हैं। साथ ही साथ कार्यालय के लिपिक देव कुमार कश्यप द्वारा राशि मांगने का भी आरोप लगाया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story