LIC Bima Sakhi Yojana: जानिए महिलाओं को कितना मिलेगा वेतन, प्रधानमंत्री ने लांच की ये योजना, ट्रेनिंग पूरी होते ही मिलने लगेगा पैसा, जानें डिटेल
LIC Bima Sakhi Yojana: Know how much salary women will get, Prime Minister launched this scheme, money will start getting as soon as training is completed, know details
LIC Bima Sakhi Yojna: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) की नई बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Yojna) को लॉन्च किया। यह योजना खासतौर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाई गई है और इसमें उन्हें एलआईसी एजेंट बनने की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें 5,000 रुपये से 7000 रुपये प्रतिमाह भी दिए जाएंगे।LIC Bima Sakhi Yojna न केवल ग्रामीण महिलाओं के लिए आजीविका के नए अवसर पैदा होने करने वाली है, बल्कि भारत के वंचित क्षेत्रों में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकती है।
इस सरकारी स्कीम (Govt Scheme) के तहत पूरे देश में इससे जुड़ने वाली महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं ट्रेनिंग लेने वाली महिलाओं को पहले वर्ष 7,000 रुपये, दूसरे वर्ष 6,000 रुपये और तीसरे वर्ष 5,000 रुपये मासिक दिए जाने का भी प्रावधान है। अपना टारगेट पूरा करने वाली महिलाओं को कमीशन बेस्ड इंसेंटिव भी मिलेगा। 18 साल से 70 साल के बीच की कोई भी महिला इस योजना के लिए आवेदन दे सकती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने बीते 10 वर्षों में नारी सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं. आज हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ और विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर अत्यंत खुशी हो रही है।
आवेदन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स चाहिए
एलआईसी की नजदीकी शाखा में या ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने से लिए एज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और 10वीं पास के सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अटैच करनी होगी। योजना के तहत चयन हो जाने पर तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान पहले साल सात हजार रुपये, दूसरे साल छह हजार रुपये और तीसरे साल पांच हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे। हर बीमा के साथ उन्हें कमीशन भी मिलेगा। बीमा का टारगेट पूरा कर लेने पर उन्हें सैलरी और कमीशन के साथ ही बोनस भी दिया जाएगा।
दो लाख महिलाओं का किया जाएगा चयन
एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत देश भर से दो लाख महिलाओं का चयन कर उन्हें एलआईसी एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना के पहले चरण में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा। इसके बाद 50 हजार और महिलाओं को योजना के अंतर्गत रोजगार मिलेगा। जो महिलाएं यानी बीमा सखियां ग्रेजुएट होंगी, उन्हें एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी मौका मिलेगा। किसी एलआईसी एजेंट या कर्मचारी की रिश्तेदार इस योजना के लिए आवेदन नहीं दे सकती हैं। एलआईसी के किसी पूर्व कर्मचारी, पूर्व एजेंट या मौजूदा एजेंट के आवेदन भी इसके तहत खारिज कर दिए जाएंगे।