झारखंड: सुनो..सुनो..सुनो..आज से ये ट्रेनें रहेगी रद्द, यात्रा पर निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें..

Train Cancelled List: रेलवे ने हटिया – बर्द्धमान और धनबाद – झारग्राम सहित 6 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। टाटानगर – आसनसोल – बाराभुम एक्सप्रेस को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। वहीं, टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस का मार्ग बदलकर चलाने का फैसला लिया गया है।

दरअसल, आद्रा मंडल में 10 फरवरी (सोमवार) से 16 फरवरी 2025 (रविवार) तक इंजीनियरिंग, ट्रेक्शन और सिग्नल विभाग द्वारा साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक प्रस्तावित है. लिहाजा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहने वाला है।

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

आद्रा-मेदनीपुर-आद्रा मेमू -10,14 व 16 फरवरी को

आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू: 10 से 16 फरवरी तक

आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू : 10,14 व 15 फरवरी को

झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस: 10,13 व 16 फरवरी को

आद्रा-बराभूम-आद्रा मेमू: 10 फरवरी को

हटिया-बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस :10 फरवरी को

टाटा-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

14 फरवरी को टाटा-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडाविहार-मुरी होकर चलेगी.

संक्षिप्त-परिसमाप्ति/संक्षिप्त-प्रारंभ:
1- गाड़ी संख्या 68056/68060 (टाटानगर – आसनसोल – बाराभुम) दिनांक: 10 फरवरी और 15 फरवरी 2025 को आद्रा पर शॉर्ट-टर्मिनेट/शॉर्ट-ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तन की गई ट्रेन
1- गाड़ी संख्या 18601 (टाटा – हटिया) दिनांक: 14 फरवरी 2025 को चांडील -पुरूलिया- कोटशीला-मूरी के बजाय चांडील- गुंडा बिहार- मूरी मार्ग से चलेगी.

नियंत्रित की गई ट्रेन:
1- गाड़ी संख्या 18035 (खड़गपुर – हटिया) दिनांक: 10.02.2025 को खंड में नियंत्रित किया जाएगा.

 

Related Articles