LIVE घूसकांड : ब्लाक ऑफिस के क्लर्क का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल, SDM ने लिया एक्शन, जांच के भी आदेश

सिद्धार्थनगर। रिश्वतखोरों पर कार्रवाई भी हो रही है, जेल भी भेजे जा रहे हैं, लेकिन घूसखोर हैं कि मानते ही नहीं। नया मामला सिद्धार्थनगर का है, जहां एक घूसखोर क्लर्क का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद लेखापाल को पद से हटाते हुए जांच के आदेश दे दिये गया है। मामला यूपी के सिद्धार्थनगर का है।

जानकारी के मुताबिक सदर तहसील में पदस्थ लेखपाल ने वरासत के एक मामले में दो हजार रुपये लिये। घूस लेते लेखापाल का वीडियो किसी ने कैमरे से बना लिया और फिर उसका वीडियो वायरल कर दिया। इधर लेखपाल के खिलाफ विभाग ने जांच का आदेश दे दिया है। वहीं पद से हटाते हुए उसे भूलेख कार्यालय में अटैच कर दिया है।

वीडियो में लेखपाल रुपये लेते देखा जा रहा है। वायरल वीडियो उस्का क्षेत्र के बकैनिहा गांव का बताया जा रहा है। गांव के विनीत कुमार ने वायरल वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया कि उनसे लेखपाल ने वरासत के लिए दो हजार रुपये लिए हैं। गांव के चार-पांच अन्य लोगों से भी वह रुपये ले चुके हैं। अधिकारी का कहना है कि नायब तहसीलदार से इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद मामला सत्य साबित हुआ तो कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story