LIVE : ईडी के अफसर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, कुछ देर में शुरू हो सकती है पूछताछ, काफी संख्या में पुलिस बल तैनात, बैरिकेटिंग भी…

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अब से कुछ देर बाद पूछताछ शरू हो सकती है। ED के अधिकारी सीएम हाउस पहुंच चुके हैं। खुद ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को पूछताछ के लिए आज का समय दिया था, जिसके बाद अब अफसरों की टीम मुख्यमंत्री निवास पहुंची है। इससे पहले सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं। ईडी मुख्यालय के साथ-साथ मुख्यमंत्री निवास के बाहर भी भारी सुरक्षा बल तैनात है।

Video...

कई जगहों पर बैरिकेटिंग भी की गयी है, ताकि पुलिस बल की तरफ से लोगों को दूर ही रोका जा सके। ईडी कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती भी भारी संख्या में की गई है. वहीं ईडी की टीम भी सीआरपीएफ बलों के साथ सीएम हाउस पहुंचेगी। ईडी ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किए गए हैं।

कांके रोड स्थित सीएम आवास के बाहर जेएमएम समर्थकों के पहुंचने की आशंका काे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव भी किया गया है।सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। राजनीतिक सूत्रों की माने तो सीएम ने यह तैयारी इसलिए की है कि अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो इससे पहले वह विधायकों की मौजूदगी में अहम फैसला ले सकें।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story