Live-in रिलेशनशिप में था कपल, 6 साल बाद सामने आया ऐसा राज़, नहीं मिला पा रहे एक-दूसरे से नज़र!
Live-in रिलेशनशिप में था कपल, 6 साल बाद सामने आया ऐसा राज़, नहीं मिला पा रहे एक-दूसरे से नज़र!
दु
निया में हर जगह शादी को लेकर अलग-अलग रीति-रिवाज़ होते हैं. हालांकि एक चीज़ सभी जगहों पर मानी जाती ह कि पति-पत्नी के बीच खून का रिश्ता नहीं होना. हिंदू धर्म में तो जाति और गोत्र से लेकर बहुत सी अलग-अलग चीज़ें देखी जाती हैं, फिर दो लोगों की शादी होती है लेकिन आमतौर पर माना जाता है कि पति-पत्नी के बीच सीधे तौर खून का कोई रिश्ता न हो.
ये सिर्फ बात नहीं होती बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक वजहें भी होती हैं.
मेडिकल साइंस भी मानता है कि इस तरह के रिश्तों में अगर बच्चे हों, तो जेनेटिक डिफेक्ट का खतरा बना रहता है. हालांकि एक जोड़े के साथ इसे लेकर धोखा हो गया. जिस दिन से लड़की की मुलाकात उसके ब्वॉयफ्रेंड से हुई थी, उसी दिन से दोनों में एक बेहतरीन बॉन्ड बन गया था. वे एक जैसा ही सोचते थे और हद तो तब हो गई, जब लोग उन्हें देखकर कहने लगे कि उनकी सूरत भी एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती है.Live-in
‘सगे भाई’ के प्यार में पागल थी लड़की
सोशल मीडिया पर 30 साल की लड़की ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि वो अपने माता-पिता की गोद ली हुई बच्ची है. उसकी मुलाकात 6 साल पहले एक लड़के से हुई. उनकी मुलाकात के बाद से ही उन्हें एक-दूसरे से अच्छा कनेक्शन महसूस होने लगा. उन्हें ज्यादा सोचना ही नहीं पड़ा और वे रिलेशनशिप में आ गए. उनका रिश्ता 6 साल से चल रहा है और वे कपल की तरह ही साथ में रहते हैं. चूंकि उनका ब्वॉयफ्रेंड भी अपने माता-पिता की गोद ली हुई संतान है, ऐसे में दोनों एक-दूसरे के परिवार से भी मिलते हैं.Live-in
DNA टेस्ट ने खोला राज़
उन्होंने इसी बीच डीएनए टेस्ट की किट मंगाई ताकि वो अपने परिवार के बारे में थोड़ा और जान सके. करीब एक महीने के इंतज़ार के बाद जब लड़की ने रिजल्ट देखा तो वो सदमे में चली गई. दरअसल वे कपल नहीं बल्कि सगे भाई-बहन थे. घबराई लड़की ने अब तक ये बात अपने ब्वॉयफ्रेंड या भाई को नहीं बताई है. उसका कहना है कि उन्होंने पहले ही बच्चे नहीं पैदा करने पर सहमति जताई थी तो उनके बच्चे नहीं है. हालांकि लड़की ने बताया कि लोग पहले ही कहते थे कि वो एक जैसे दिखते हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस तरह नहीं सोचा कि वो भाई-बहन भी हो सकते हैं. आखिरकार उसने ये बात जब अपने पार्टनर को बताई, तो वो भी शॉक्ड रह गया. उसने एक बार फिर से ये टेस्ट कराने के लिए कहा, ताकि ये झूठ साबित हो सके.Live-inकैमरे में कैद हुई एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, समंदर किनारे थी योग में लीन, अचानक आई लहर और फिर…