Live Video : लोकसभा में सांसदों की थम गयी थी सांसें, पहले एक कूदा, उसके पीछे दूसरा…सांसदों ने ही दोनों आरोपियों को दबोचा, फिर जूते से स्प्रे निकालकर युवक ने फैला दिया धुआं

नई दिल्ली : संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से कूद गए और जहां सांसद बैठते है वहां आ गए. फिर वे लोग नारेबाजी भी करने लगे. इस घटना के बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और कुछ सांसदों ने उसे पकड़ लिया. सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसे वहां से लेकर थाने ले गए है. वहां मौजूद बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शख्स चेयर की तरफ आ रहा था. तभी सबकी नजर उस पर पड़ी. दर्शक दीर्घा से दो शख्स कूद गए जिसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी।

देखें वीडियो

कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि सदन में दो लोग कूदे. समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन ने कहा कि दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई. उन्होंने कहा, "यह गैस कैसी थी, यह कोई जहरीली गैस तो नहीं थी. हमें संसद की सुरक्षा में भारी गंभीर खामी नजर आ रही है. इस तरह से तो कोई जूते में बम रखकर आ सकता है." सांसद एस टी हसन ने कहा कि इस तरह की सुरक्षा चूक पर आगे ध्यान देने की जरूरत है..

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story