नक्सलियों का LIVE VIDEO : जवानों की फिराक में एंबुस लगाकर बैठे थे नक्सली, मुठभेड़ के बाद घायल नक्सलियों को लेकर भागे, VIDEO आया सामने
बीजापुर। नक्सलियों का एक VIDEO सामने आया है। नक्सलियों की टीम छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान पुलिस फोर्स को निशाना बनाने की फिराक में थी, लेकिन ऐन पहले नक्सलियों की मौजूदगी ड्रोन कैमरे में कैद हो गयी। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव का पहला चरण 7 नवंबर को हुआ, इस दौरान नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले बस्तर के इलाकों में वोटिंग हुई। वोटिंग के दौरान कई जगहों पर नक्सलियों ने उत्पात किया। गोलीबारी और IED ब्लास्ट की खबरों के बीच कुछ जगहों पर जवानों के घायल होने की भी खबर है। इन सबके बीच नक्सलियों का एक वीडियो सामने आया है।
यहां देखें video…
ये VIDEO ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है। इस ड्रोन कैमरे को पुलिस ने अपनी निगरानी के लिए छोड़ रखा था। आकाश मार्ग से नक्सलियों के मुवमेंट पर नजर रख रहे ड्रोन कैमरे में ही नक्सलियों का गतिविधि कैद हुई है। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को गोली लग गयी। VIDEO में साफ नजर आ रहा है कि नक्सलियों ने अपने घायल साथियों को कंधे पर उठाया हुआ है।
दरअसल बस्तर के बीजापुर के गंगालूर मार्ग में चुनाव के दौरान पदेड़ा के क्षेत्र में नक्सलियों और जवानों में मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान दो नक्सलियों को गोलियां लग लगी। जवानों को हावी होते देख नक्सली उलटे पांव भाग खड़े हुए। नक्सलियों के लौटते हुए वीडियो को ड्रोन कैमरे में कैद कर लिया गया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सैंकड़ों की संख्या में नक्सली कतार में जा रहे हैं।
नक्सलियों की इतनी बड़ी संख्या में मौजूदगी से साफ था, कि वो कई बड़ी वारदात के लिए एंबुस लगाकर बैठे थे, लेकिन जिन रास्तों पर नक्सली बैठे थे, उधर फोर्स गयी ही नहीं, जिसकी वजह से बड़ी वारदात होने से बच गयी, क्योंकि उन रास्तों में IED के साथ एंबुस लगाकर नक्सली तैयार थे। रणनीति नाकाम होने के बाद नक्सली वापस लौट आये