LIVE VIDEO : राष्ट्रूपति द्रौपदी मुर्मू ने हाईकोर्ट भवन का उद्घाटन किया, मुख्यमंत्री और चीफ जस्टिस रहे मौजूद

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, मेरा झारखंड से पुराना रिश्ता है। ऐसा लग रहा है जैसे मैं घर वापस लौटी हूं। मेरा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आप सभी का आभार । झारखंड हाईकोर्ट की नयी बिल्डिंग बेहतरीन है। नयी सुविधाओं से लैस है। पूरा कैंपस कई बातों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कई तरह के पेड़ पौधे इसे ग्रीन कैंपस बनाते हैं। मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इसे बनाने में सहयोग किया है। कोर्ट न्याय का मंदिर है, लोग इसे विश्वास के साथ देखते हैं। कोर्ट के पास यह ताकत है कि वह न्याय दे सके। लोगों को उनके अधिकार दे सकें। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

राष्ट्रपति ने कहा, मैं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को मैं धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने हिंदी में भाषण दिया। मुझे लगता है इसका लाभ मिलेगा, उन्हें देखकर हाईकोर्ट के जज भी प्रभावित होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने यह शुरुआत की है कि कई भाषाओं में काम शुरू किया है। झारखंड में यह जरूरी है । अंग्रेजी के अलावा यहां के लोग दूसरी भाषाओं में सहज हैं। तकनीक हमारी दुनिया बदल रहा है। नयी भवन में कई आधुनिक सुविधाएं हैं, खासकर युवा जो इस क्षेत्र में हैं उन्हें और बेहतर करना है।

OPS Vs NPS : पुरानी पेंशन और नयी पेंशन योजना में कौन है आपके लिए बेहतर, जानिये किसमें मिलेगा ज्यादा फायदा

Related Articles

close