लोकसभा रिजल्ट अपडेट: पवन सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, राजबब्बर, मनोज तिवारी सहित इन दिग्गजों का क्या है हाल, देखिये रुझान में दिग्गजों के दावों का कैसे निकला दिवाला…

Lok Sabha Result Update: What is the condition of these veterans including Pawan Singh, Smriti Irani, Rahul Gandhi, Raj Babbar, Manoj Tiwari, see in the trend how the claims of the veterans turned out to be bankrupt…

Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव के 11 बजे तक के रुझान से तस्वीर थोड़ी साफ होती दिख रही है। यूपी ने भाजपा का बड़ा खेल बिगाड़ दिया है। भाजपा की अगुवाई वाला गठबंधन एनडीए (NDA) को बढ़त मिलती दिख रही है. लेकिन 2019 की तरह वापसी दमदार नहीं दिख रही है। 11 बजे तक एनडीए 300 सीटों के करीब और इंडिया गठबंधन 200 सीटों के आसपास बढ़त बनाए हुए हैं। इस बीच, देशभर की कई हाई प्रोफाइल सीटों पर वहां के दिग्गज नेता अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों से पिछड़ रहे हैं। बड़े चेहरे सुबह 11 बजे तक के शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं।

अमेठी में स्मृति ईरानी अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से पीछे चल रही है. स्मृति ईरानी इस बीच से तीसरी बार चुनाव लड़ रही है. इससे पिछले वाले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी को हराया था. इसके बाद, 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने अमेठी फतह की जिम्मेदारी गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल को दी, जो 11 बजे तक के रुझानों में लगभग 23 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

राहुल गांधी केरल के वायनाड़ सीट से 1 लाख वोट से आगे हो गये हैं। वहीं रायबरेली में भी उन्होंने बढ़त बनायी है।
गांधीनगर से अमित शाह करीब 2.50 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं।

लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह करीब 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

हैदराबाद लोकसभा सीट पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी की माधवी लता शुरुआती रुझानों में पीछे चल रही है. माधवी लता हमेशा हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहती है, जिसकी वजह से बीजेपी ने यहां से पहली बार किसी महिला उम्मीदवार को टिकट दिया था.

कन्नौज से अखिलेश यादव 41 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.
यूपी में INDIA 41 सीटें और NDA 36 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी आगे
बिहार में 34 सीटों पर एनडीए, 6 पर इंडिया गठबंधन आगे
पश्चिम बंगाल में 13 सीटों पर बीजेपी, 29 पर टीएमसी आगे
गुरुग्राम लोकसभा सीट पर 4 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें कांग्रेस के राज बब्बर अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह मैदान में हैं।

बिहार की काराकाट सीट में शुरुआती रुझानों काफी चौंकाने वाले आ रहे हैं. इस सीट से एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा और निर्दलीय मैदान में उतरे भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को पछाड़ते हुए, सीपीआई के राजा राम सिंह लगभग 5 हजार वोटों के साथ लीड कर रहे हैं.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट एक हाई प्रोफाइल सीट है. यहां के शुरुआती रुझानों के अनुसार, बीजेपी से मनोज तिवारी अपने प्रतिद्वंदी से लगभग 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से इंडिया गठबंधन ने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उतारा था।

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से दिग्गज पप्पू यादव अपने प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे हैं. जेडीयू के संतोष कुमार इस सीट से 3000 से ज्यादा वोटों की बढ़त बनाए हुए है.

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अहम सीट मानी जा रही सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी शुरुआती रुझानों में काफी पीछे चल रही हैं. शुरुआती काउंटिंग के अनुसार, मेनका गांधी इडिया गठबंधन के उम्मीदवार रामभुआल निषाद से करीब 6000 हजार वोटों से पीछे चले ही हैं. इस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर उत्तर प्रदेश में होता हुआ नजर आ रहा है. शुरूआती रूझानों में इंडिया गठबंधन और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में कांटे का मुकाबला चल रहा है.

इंडिया गठबंधन 39 सीटों पर आगे चल रहा है तो एनडीए भी 39 सीटों पर ही आगे चल रहा है. शुरूआती खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट आगे चल रहे हैं. वहां उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय से है. नरेंद्र मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में पीछे चल रही हैं. वहां कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ में पीछे चल रहे हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story