सरसों तेल की लूट : तेल से भरा टैंकर पलटा तो मच गयी लूट, बाल्टी, गैलन, डब्बा, जिसे जिसमें मौका मिला लूटकर ले भागा

रामगढ़। रामगढ़ के मांडू थाना क्षेत्र के बीसमाइल में सरसों तेल की लूट मच गयी। जिसे जैसा मौका मिला, बाल्टी, गैलन, डब्बा, पॉलिथीन में भरकर सरसो तेल लूट ले भागा। दरअस हुआ ये था कि सरसो तेल लेकर जा रही एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। टैंकर में सरसो तेल पड़ा था। सरसों तेल से भरे ट्रक के पलटते ही लोगों में तेल की लूट की होड़ मच गयी। इधर घटना में चालक और उपचालक को मामूली चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए मांडू पुलिस सीएचसी मांडू ले गई।

तेल के ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आग की तरह फैली और फिर करीब चार पांच घंटे तक लोग अपने व अपने परिवार जनों के साथ पहुंच कर तेल ढोते देखे गए। टैंकर में करीब पचास हजार से अधिक लीटर सरसों तेल भरा था। इसकी कीमत करीब पचास लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक 22 चक्का टैंकर सरसों तेल लेकर जा रहा था। इसी बीच वो अनियंत्रित होकर पलट गया। सरसों का तेल जमीन पर बहने लगा। बह रहे तेल को भरने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष दौड़ कर घटना स्थल पहुंचकर सरसों तेल की लूट मचा दी। मिली जानकारी के अनुसार, सरसों तेल लोड कर टैंकर हजारीबाग की ओर से रांची की ओर जा रहा था कि थाना क्षेत्र के मांडू बीसमाइल के समीप एनएच 33 पर नियंत्रण खोते हुए पलट गया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story