5 मिनट में 5 लाख की लूट : बैंक में पैसा जमा कराने आया था कारोबारी, बैंक के गेट पर हो गया झपट्टामार लूट का शिकार

मोतिहारी। बिहार में झपट्टामार लूटेरे कितने बेखौफ हैं, इसका उदाहरण मोतिहारी में देखने को मिला, जब दिनदहाड़े बैंक से गेट पर एक कारोबारी से 5 लाख रूपये छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गये। मामला मोतिहारी से चकिया बजार स्थित एसबीआई बैंक का है। जहां एक व्यापारी पैसा जमा कराने पहुंचा था, लेकिन तभी बाइक सवार दो लूटेरों ने पैसों से भरा छिनकर फरार हो गये। घटना का एस सीसीटीवी भी सामने आया है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कारोबारी बैंक में पैसा जमा कराने के लिए डिक्की से बैग निकाल रहा है, फिर जैसे ही वो बैग निकालकर डिक्की बंद कर रहा होता है, तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचते हैं और फिर पैसा छिनकर फरार हो जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर व्यवसायी से घटना कि जानकारी ली। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। व्यवसायी ने पुलिस आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिस तरह से वारदात हुई है, उससे साफ है कि लूटेरे काफी दूर से उसका पीछा कर रहे थे।लूटेरों के पैसों से भरा थैला छिनकर फरार होने के दौरान कारोबारी काफी दूर तक उनका पीछा करता दिखता है, लेकिन बाइक सवाल लूटेरे फरार हो जाते हैं। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story