7 करोड़ की लूट: बैंक मैनेजर को चाकू मारकर करोड़ों रुपये लूटकर फरार

रायगढ़: ढिमरापुर रोड स्थित एक्सिस बैंक में बड़ी रॉबरी हुई है. 5 से 6 आरोपी बैंक में घुसे और बैंक में रखे करोड़ों रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना सुबह लगभग 8.45 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद रायगढ़ पुलिस बैंक पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

घटना पूरी फिल्मी स्टाइल में घटी है.. सुबह लगभग 8.45 बजे की घटना है. बैंक के अंदर मैनेजर और स्टाफ बैंक खुलने के बाद अपने काम की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक 5 से 6 बदमाश बैंक के अंदर घुस गए. बैंक मैनेजर से लॉकर की चाबी मांगी. मैनेजर ने चाबी देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके जांघ में चाकू मार दिया, जिससे मैनेजर घायल हो गया. बैंक में उस समय आम लोग भी मौजूद थे. डकैतों ने स्टाफ और आम लोगों को एक रूम में बंद कर दिया. उसके बाद डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि लूटी गई रकम लगभग 7 करोड़ हो सकती है।

लगभग दस बजे के आसपास डायल 112 पर बैंक द्वारा डकैती सूचना दी गई. अज्ञात बदमाशों के डकैती की सूचना पर हमारी टीम पहुंची. वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. बैंक मैनेजर की जांघ पर चाकू मारा गया. वह जख्मी हो गए हैं. बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की गई और आरोपी फरार हो गए. अभी अमाउंट कैलकुलेट नहीं किया गया है. फिलहाल रकम की पुष्टि नहीं हुई है. बैंककर्मियों के मुताबिक लगभग 6 से 7 आरोपी थे. कुछ के पास चाकू और कुछ के पास हथियार थे. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. सरहदी जिलों में भी अलर्ट किया गया है।

सदानंद कुमार, SP ,रायगढ़

IAS ब्रेकिंग : भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के इन अधिकारी से ED करेगी पूछताछ, जारी हुआ समन

Related Articles

close