व्यापारी के पैंट उतारकर लूट लिये 2 लाख रुपये, डर की वजह से व्यापारी हो गया बेहोश… पुलिस जांच में जुटी
पूर्वी चंपारण। बिहार में इन दिनों लूटेरों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद है। हद तो ये हो गयी है कि अब लूटेरे लूटते वक्त पैंट तक उतरवा लेते हैं। लूट का ये अनूठा मामला बिहार के पूर्वी चंपारण का है। ढाका थाना क्षेत्र के सराठा गांव का एक व्यापारी 2 लाख का कैश लेकर जा रहा था। लूटेरों की नजर से बचाने के लिए व्यापारी ने रकम को कमर में बांध रखा था, लेकिन व्यापारी की चालाकी का पता लूटेरों को लग गया। फिर हथियार का भय दिखाकर लूटेरों ने व्यापारी का पेंट उतरवा लिया और फिर कमर में बंधे 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना के बाद दहशत में व्यापारी वहीं बेहोश हो गया।
व्यापारी का नाम जादोलाल साह है, जो बैरगनिया से लहना वसूलकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। जादोलाल जब कुसुमहवा बाजार से सराठा रोड पर जा रहा था, तो बदमाशों ने पीछाकर उसे रोक दिया। सराठा गांव के बदमाशों ने उससे बात करने शुरू किया और फिर हथियार दिखाकर उससे पैसे डिमांड शुरू की।
जब व्यापारी ने पैसे नहीं होने की बात कही, तो लूटेरों ने उससे पेंट उतारने को कहा। आनाकनी करने पर लूटेरों ने जबरिया व्यापारी का पेंट उतार दिया और फिर कमर रखे 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं जांच शुरू कर दी है।