LPG गैस हुआ सस्ता : चुनावी नतीजे आने से पहले कम हुई LPG गैस की कीमत, उपभोक्ता को बड़ी राहत

lpg gas hua sasta : chunavi natije aane se pahale kam huee lpg gais kee keemat, upabhokta ko badee raahat

LPG price: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के चुनाव के दिन राहत भरी खबर है। एलपीजी गैस की कीमत को कम कर दिया गया है। अब लोगों को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम चुकाने होंगे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। वाणिज्यिक LPG सिलेंडर का रेट 72 रुपये तक कम कर दिया गया है. यह लगातार तीसरा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट घटाया गया है. हालांकि, कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है और इसका रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, नया रेट आज 1 जून 2024 से लागू कर दिया गया है.

इतने होंगे अब कीमत

दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 69.50 रुपए घटाया गया है. अब राष्‍ट्रीय राजधानी में यह 1676 रुपए मिलेगा. कोलकाता में सिलेंडर के रेट 72 रुपए तक कम हुए. अब यहां सिलेंडर 1787 रुपए में मिलेगा. मुंबई में सिलेंडर 69.50 रुपए कम होकर 1629 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर 1840.50 रुपए का हो गया है. चंडीगढ में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1697 रुपये में मिलेगा. पटना में इसका नया रेट 1932 रुपये हो गया है. मध्‍यप्रदेश के भोपाल में 1704 रुपये तो उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2050 रुपये में मिलेगा.

कीमत अलग अलग शहर की

दिल्ली 1676.00

कोलकाता 1787.00

मुंबई 1629.00

चेन्नई 1840.50

घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई राहत नहीं

गौरतलब है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटल या रेस्तरां पर व्यावसायिक इस्तेमाल में होता है.ऐसे में इसकी कीमत घटने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है. वहीं दूसरी ओर घरों की रसोई में यूज होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर कीकीमतों में इस बार भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, इनकी कीमत यथावत है. राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रु बनी हुई है. कोलकाता में घरेलू सिलेंडर पहले क. तरह ही 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है. बता दें कि केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में (Domestic LPG Cylinder) 100 रुपये तक की कटौती का तोहफा दिया था.

लगातार तीसरे महीने कम हुई कीमत

ये लगातार तीसरा महीना है जब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. इससे पहले अप्रैल और मई महीने की शुरुआत राहत भरी खबर आई थी और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 20 रुपये तक की कटौती (LPG Cylinder Pri Cut) की थी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story