चंद्रग्रहण 2022: एक ऐसा मंदिर जहां ग्रहण में भी बंद नहीं होते कपाट, चलती रहती पूजा अर्चना... जानें वजह

आगरा: चंद्र ग्रहण के दौरान जहां शहर के सभी मंदिरों के पट सुबह से बंद थे, वही यमुना किनारे रोड स्थित शहर का एकमात्र ऐसा भी मंदिर था जिसके पर ग्रहण के दौरान भी खुले रहे। सिर्फ इसी ग्रहण पर नहीं कोई भी सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण पड़े ना तो मंदिर के पट बंद होते हैं ना पूजा अर्चना रूकती है।

हम बात कर रहे हैं यमुना किराना स्थित पुष्टिमार्गीय प्राचीन मथुराधीश मंदिर। इस मंदिर में राजस्थान, उदयपुर स्थित श्रीनाथजी मंदिर की तरह ही भगवान के ठाकुल बाल रूप की पूजा अर्चना की जाती है। मंदिर के महंत नंदन श्रोतिय बताते हैं कि मंदिर में ठाकुर जी बाल रुप में विराजमान हैं। ग्रहण के दौरान अन्य मंदिरों में तो भगवान की आंखों पर पट्टी बांधकर और पट बंद करके उन्हें अकेले छोड़ दिया जाता है।

लेकिन हमारे मंदिर में ठाकुर लाला जी को अकेले नहीं छोडा जाता क्योंकि कहावत भी है बच्चों को खाने-पीने, सोने और खेलने के दौरान अकेला नहीं छोड़ते। ग्रहण की स्थित में भी उन्हें अकेले छोड़ने से उनको नजर लगने और डर लगने का मान्यता रहती है इसलिए मंदिर के पट ग्रहण काल में खुले रखे जाते हैं।

पहनाते हैं काली पोशाक

श्रद्धालु जुगल श्रोतिय बताते हैं कि मंदिर में विराजमान ठाकुर जी के बाल स्वरूप को ग्रहण के प्रभाव से बचाने के लिए काले रंग की पोशाक पहना कर और ढंककर रखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें नजर न लगे।

होते हैं भजन कीर्तन

हालांकि ग्रहण के प्रभाव से मंदिर मार्गीय मान्यता भी इंकार नहीं करती। इसलिए सूतक काल लगने से लेकर चंद्र ग्रहण पूरा होने तक बाल रूप में मंदिर में विराज श्रीकृष्ण के सामने बैठकर श्रद्धालु भजन-कीर्तन और ध्यान में लीन रहे। मान्यता है कि ग्रहण काल में भजन-कीर्तन और ध्यान से भगवान को ग्रहणकाल में शक्ति मिलती है और वह ग्रहण के दुष्प्रभावों को हर लेते हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story